Karnataka Assembly Elections Results 2018 LIVE NEWS UPDATES: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए येदियुरप्पा, कल हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
कुमारस्वामी साल 2006 से 2007 तक कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. कुमारस्वामी रामानगरम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. रामानगरम सीट कुमारस्वामी का गढ़ मानी जाती है.
बेंगलूर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आ गए हैं. लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्व बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में अब 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने आज सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि बैठक के बाद येदियुरप्पा विधायक दल के नेता चुने जाने की जानकारी कर्नाटक के राज्यपाल को देंगे और सरकार बनाने का आधिकारिक दावा पेश करेंगे. दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस की बैठक भी आज है. जेडीएस कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा कर रही है.
ज्ञात हो कि कांग्रेस को 78 सीटें मिली है वो दूसरे नंबर की पार्टी बनी है. जबकि जेडीएस को सिर्फ 38 सीटें मिली हैं और दो सीटें अन्य के खाते में गई हैं। अब गेंद राज्यपाल के पाले में है और देखना होगा कि वह सरकार बनाने का न्योता किसे देते हैं. वही बताना चाहते है कि राज्यपाल पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी लोगों में से एक रहे हैं. गुजरात सरकार में वित्त मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रहे वजुभाई ने नरेंद्र मोदी को विधानसभा पहुंचाने के लिए खुद की सीट भी एक वक्त छोड़ दी थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भाजपा को मौका देते हैं या फिर दूसरे पक्ष को अवसर प्रदान करते हैं.
#जानिये आखिर कौन हैं कुमारस्वामी?
कुमारस्वामी साल 2006 से 2007 तक कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. कुमारस्वामी रामानगरम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. रामानगरम सीट कुमारस्वामी का गढ़ मानी जाती है. साल 2013 में कुमारस्वामी रामानगरम से 40 हजार वोटों से जीते थे. कुमारस्वामी दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
दूसरी तरफ बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और ऐसे में सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. बीजेपी 100 प्रतिशत सरकार बनाएगी और विधानसभा में बहमत भी साबित करेगी.