चित्रदुर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दलितों के हितों को नजरअंदाज करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने भारत के संविधान के रचियता बी.आर. आंबेडकर का भी अपमान किया. बेंगलुरू से 200 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान किया, उन्हें कभी नहीं स्वीकारा. कांग्रेस के पास उनके लिए कभी भी समय नहीं था."
मोदी ने हिंदी में 45 मिनट का भाषण दिया जिसका साथ-साथ कन्नड़ में अनुवाद किया गया. उन्होंने कहा, "एक दलित नेता रामनाथ कोविंद को देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. इससे कांग्रेस असहजता हो गई." उन्होंने कहा, "देश के सबसे शीर्ष पद पर गरीब और साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति के कब्जे को देखकर कांग्रेस को असहजता हुई. इसलिए अब कांग्रेस दलित समुदाय के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है."
2018 Karnataka elections are between BJP's agenda of progress and unity versus Congress' anti-development and divisive politics. pic.twitter.com/893gSBbHKD
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2018
मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस को दलितों की परवाह नहीं है. उसे दलित नही डील (सौदों) की चिंता रहती है."
प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के दिग्गज नेता एस. निजलिंगप्पा का भी अपमान किया. उनका 'अपराध केवल इतना था कि उन्होंने नेहरू की गलत नीतियों के खिलाफ' सवाल उठाया था.
उन्होंने कहा, "इस जमीन के गर्वित नेता निजलिंगप्पा का अपमान परिवार (कांग्रेस) द्वारा किया गया क्योंकि उन्होंने नेहरू की नीतियों पर सवाल उठाने का बड़ा अपराध किया था."
Karnataka’s Congress Government loves deals, nothing else. Their corruption has broken new records. pic.twitter.com/lQQacwlsgU
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2018
मोदी ने टीपू जयंती का संदर्भ देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस 'वोट बैंक की राजनीति' के लिए सुलतानों की जयंती मनाने में लगी है. टीपू जयंती को राज्य समारोह के रूप में मनाया जाता है.
18वीं सदी की चित्रदुर्ग राजवंश की महिला ओनेक ओबव्वा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "दुख की बात है कि कांग्रेस इन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को भूलकर सुल्तानों की जयंती मना रही है." ओबव्वा ने मैसूर सल्तनत के राजा हैदर अली के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
Inspired by Dr. Babasaheb Ambedkar, NDA Government has undertaken many efforts to positively transform the lives of the SC and ST communities.
On the contrary, Congress has always disliked and humiliated Dr. Ambedkar. pic.twitter.com/sAAn945rLx
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2018
भाजपानीत केंद्र सरकार को 'संवेदनशील सरकार' करार देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कल्याण की चिंता की है.
उन्होंने कहा, "यह वक्त कर्नाटक से कांग्रेस को अंतिम विदाई देने का है, जो लोगों के कल्याण को लेकर चिंतित नहीं है."
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी सरकार बचाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में बार-बार दौरे कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी भी प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं के साथ पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है.