कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग बोले- इस्तीफा देकर ज्वाइन करूंगा बीजेपी

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों को इस्तीफा देने के बाद सियासी संकट अभी भी जारी है. इस बीच कर्नाटक से ही कांग्रेस बागी विधायक रोशन बेग का बीजेपी में शामिल होने को लेकर एक बयान आया है.

कांग्रेस बागी विधायक रोशन बेग (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों को इस्तीफा देने के बाद सियासी संकट अभी भी जारी है. इस बीच कर्नाटक से ही कांग्रेस से बागी विधायक रोशन बेग (Roshan Baig) का बीजेपी में शामिल होने को लेकर एक बयान आया है. रोशन बेग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया उससे मैं आहत हूं, मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टीं ने रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से कुछ दिनों पहले निलंबित कर चुकी है. जो वे इस समय भी पार्टी से निलंबित चल रहे हैं.

एएनआई न्यूज एजेंसी के खबर के हवाले कांग्रेस बागी विधायक रोशन बेग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ जो भी वर्ताव किया है. उस वर्ताव से वे आहत है. इसलिए वे कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. यह भी पढ़े: कर्नाटक में सियासी ड्रामा: कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल बोले-मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए मंत्रियों ने स्वेच्छा से दिया इस्तीफा

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विधायको के इस्तीफा देने के बाद राज्य में सियासी संकट चल रहा है. उसको देखते हुए बागी विधायक रोशन बेग को बीजेपी में शामिल होने को लेकर उनका बया कांग्रेस के साथ ही कुमारस्वामी की मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं.

Share Now

\