कर्नाटक: बजट को लेकर कांग्रेस-जेडीएस के बीच फिर टकराव, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी हुए आक्रामक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी संकट खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंध तो कर लिया मगर सरकार चलने को लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद हो रहे हैं. ताजा विवाद कुमारस्वामी सरकार के बजट को लेकर हुआ है. सूत्रों की माने तो किसानों को कर्ज़ माफ़ी और राज्य का बजट पेश किए जाने के मसले पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की समन्वय समिति के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. ऐसे में 5 जुलाई को कुमारस्वामी सरकार के बजट पेश करने से पहले सरकार के गिरने के कयास लगाए जा रहे हैं.

राज्य विधानसभा का सत्र तीन जुलाई से शुरू हो रहा है और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी नया बजट पेश करने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नहीं चाहते कि कुमारस्वामी सरकार नया बजट पेश करे. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कुमारस्वामी ने बजट पेश करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हरी झंडी ले ली है.

सिद्धारमैया का एक विडियो हुआ वायरल:

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने नए बजट और कर्ज माफी के फैसले का विरोध किया है. सिद्धारमैया फिलहाल हिमाचल के धर्मशाला में नैचुरोपैथी का उपचार करवा रहे हैं.

कुमारस्वामी हुए आक्रामक:

इस बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी आक्रामक रुख इख्तियार कर लिए हैं. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह किसी की दया से सूबे के मुखिया नहीं बने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की चिंता जरा भी नहीं है कि वह कब तक गद्दी पर बने रहेंगे.

बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस विधायक:

वहीं, ख़बरों के अनुसार कांग्रेस के कई ऐसे विधायक जो मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं वो बीजेपी के संपर्क में हैं. कर्नाटक सरकार के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल यह भी है कि अधिकतर नाराज नेता सरकार गिराने के बीजेपी के प्लान का साथ दे सकते हैं.