Karnataka CM Race: सीएम पद के लिए रातभर हुई नेताओं की भागदौड़, कर्नाटक में सस्पेंस अभी भी बरकार, 48 घंटे के भीतर होगा फैसला!
(Photo Credit : Twitter)

Karnataka CM Race: कर्नाटक के मुख्यमंत्री को चुनने की कवायद अभी जारी है. दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है. बुधवार की देर रात तक डीके शिवकुमार नेताओं से मुलाकात करते रहे. इससे  पहले दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इस बीच कर्नाटक के प्रभारी रहे रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जल्द ही सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. इसमें 2-3 दिन का वक्त लग सकता है.

वहीं सिद्धारमैया ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है. उनके खेमे के विधायक और समर्थक उन्हें सीएम देखना चाहते हैं. लेकिन समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन के राह में पेच ऐसा फंसा है कि आलाकमान तय ही नहीं कर पा रहा है, की सीएम किसे बनाया जाए. डीके शिवकुमार ने बुधवार शाम को अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली में बैठक की. Karnataka CM Race: 'पहले ढाई साल मैं बनूंगा सीएम, डिप्टी CM पद मंजूर नहीं', शिवकुमार ने कांग्रेस के सामने खड़ी की चुनौती

सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. जब भी कोई फैसला लिया जाएगा, सभी को सूचित किया जाएगा. अगले 48-72 घंटों में, हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को पार्टी की ओर से कहा गया कि बयानबाजी से बचें.

 

डीके शिवकुमार ने रखी ये शर्त

पार्टी में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो डीके शिवकुमार का कहना है कि अगर यह एक साझा समझौता है तो भी पहले ढाई साल का कार्यकाल उन्हे दिया जाए. डिप्टी सीएम पद के लिए भी डीके शिवकुमार ने साफ इनकार कर दिया है. यही वजह है कि कांग्रेस आसानी से फैसला नहीं ले पा रही है.

आलाकमान का यह कहना है कि सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार अकेले शपथ नहीं लेंगे. यह एक सामूहिक नेतृत्व है. साथ ही शपथ लेने के लिए 8-10 मंत्रियों की जरूरत है. उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को सीएम पद को लेकर स्थिती स्पष्ट हो सकती है.