लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी बोले- देवगौड़ा को पीएम बनाने को देश तैयार, राहुल गांधी की दावेदारी को किया खारिज!
कुमारस्वामी ने कहा कि पूरे देश का वातावरण पिताजी के अनुकूल है और सब चाहते हैं कि वह प्रधानमंत्री बनें.
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने अपने पिता और जनता दल सेक्युलर (JDS) सुप्रीमो एच. डी. देवगौड़ा (H. D. Deve Gowda) को लेकर कहा कि वे 2019 लोकसभा चुनाव (2019 Loksabha Eledctions) में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं. कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा था कि पूरे देश का वातावरण पिताजी के अनुकूल है और सब चाहते हैं कि वह प्रधानमंत्री बनें. कुमारस्वामी ने अपने इस बयान को लेकर गुरुवार को कहा कि अगर आप कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन को 20-22 सीटों का आशीर्वाद एक बार फिर से देते हैं तो एक कन्नाडिगा उस पद (प्रधानमंत्री) पर हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस देश में कुछ भी हो सकता है तो ऐसा क्यों नहीं हो सकता है?
उधर, कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा कर दी है. इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी. यह भी पढे़ें- मिशन 2019: दक्षिण भारत में ये है मोदी-शाह की सबसे बड़ी मुसीबत
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17, कांग्रेस 9 और जेडीएस 2 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. लेकिन पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद रिक्त बेल्लारी सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट को गंवा दिया. इस तरह मौजूदा समय में बीजेपी के पास 16 और कांग्रेस के पास 10 सीटें हैं.