कर्नाटक: सीएम बी.एस. येदियुरप्पा के कुछ स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, घर से करेंगे काम

देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जानें के बाद सीएम बी.एस. येदियुरप्पा अब कुछ दिनों के लिए अपने घर से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (Photo Credits-ANI Twitter)

बेंगलुरु: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (CM B. S. Yediyurappa) के कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मचारियों का कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है. कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जानें के बाद सीएम बी.एस. येदियुरप्पा अब कुछ दिनों के लिए अपने घर से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. वहीं सीएम येदियुरप्पा ने कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जानें के बाद कहा है कि, 'मैं स्वस्थ हूं, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.'

बात करें कर्नाटक में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बारे में तो राज्य में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजधानी दिल्ली के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. कर्नाटक में इस समय 19 हजार 39 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वहीं 5 सौ 43 लोगों की इस महामारी के चपेट में आ जाने से मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 13 हजार 8 सौ 36 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | कर्नाटक बैंक ने जून तिमाही में 196 करोड़ रुपये का सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा कमाया

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार यानि आज बीते 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित 27 हजार 1 सौ 14 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 5 सौ 19 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 8 लाख 20 हजार 9 सौ 16 मरीज हो गए है और 22 हजार 1 सौ 23 मरीजों की मौत हुई है.

Share Now

\