Karnataka Bypoll Results 2019 Live News Updates: येदियुरप्पा सरकार को मिला बहुमत, जेडीएस का नहीं खुला खाता- कांग्रेस भी पस्त
कर्नाटक (Karnataka) के 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिये मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह से जारी है. उपचुनाव के नतीजे सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की सरकार की दशा-दिशा तय करेंगे.
बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) के 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिये मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह से जारी है. उपचुनाव के नतीजे सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की सरकार की दशा-दिशा तय करेंगे. यहां पांच दिसंबर को मत डाले गए थे.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक 15 विधानसभा सीटों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से 11 केंद्रों पर जारी है. इनमें चार शहरी सीटों के लिए तीन केंद्र बेंगलुरू में है. पोस्टल मतों की मतगणना पहले की जाएगी और इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी.
विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू-
उल्लेखनीय है कि विधानसभा में उनकी पार्टी को कम से कम छह सीटों की दरकार है. जेडीएस और कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनी थी. चार महीने पुरानी बीजेपी सरकार के लिए उपचुनावों के परिणाम महत्वपूर्ण हैं क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को 223 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम सात सीटें चाहिए, जिससे बहुमत के लिए 112 का जादुई आंकड़ा हासिल हो सके.
शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे से मिलने शुरू हो गए है. हालांकि असल नतीजे शाम तक जारी हो सकते है. हर निर्वाचन क्षेत्र में 20 राउंड की मतगणना के पूरा होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. 15 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 67.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.