कर्नाटक में 15 विधानसभा क्षेत्रों पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह से मतगणना हो रही है. अब तक बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत हासिल कर लिया है, जबकि 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं विपक्षी कांग्रेस ने 2 सीटें जीती, और जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) के खाते में एक भी सीट नहीं आई है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. दक्षिणी राज्य के 15 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव 5 दिसंबर को हुए थे.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 223 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए जरुरी आंकड़ों को हासिल कर लिया है. पार्टी ने 15 में से 6 सीटों को जीत लिया है और 6 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं. कांग्रेस के खाते में अब तक केवल 1 सीट आई है. जबकि जेडीएस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर बीजेपी के पास 104 सदस्य हैं और उन्हें एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है. इस तरह सत्तारूढ़ पार्टी के पास कुल 105 सदस्यों का समर्थन है. जबकि 223 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 112 सीटें चाहिए.
Election Commission of India: Bharatiya Janata Party wins in 6 seats, leading in 6 constituencies; Congress leading in 1 constituency and wins 1 seat; Independent leading in 1 constituency. #KarnatakaByPollResults pic.twitter.com/5PueRhszhO— ANI (@ANI) December 9, 2019
चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने 6 सीटों को जीत लिया है, जबकि 6 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने भी एक सीट अपने नाम किया है और एक सीट पर आगे चल रही है.
येल्लापुर से बीजेपी उम्मीदवार अराबैल शिवराम हेब्बार कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं. अभी उपचुनावों के लिए मतगणना चल रही है. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि हेब्बार ने कांग्रेस के भीमण्ण नाइक को 31,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.
#UPDATE Karnataka bypolls results trends: BJP leading in 12 seats, Congress leading in 2 seats, Independent leading in 1 seat, as per EC trends https://t.co/qYnc6Oqlsg— ANI (@ANI) December 9, 2019
#UPDATE Karnataka bypolls results trends: BJP leading in 10 seats, Congress & JDS leading in 2 seats each, Independent leading in 1 seat, as per EC trends; Counting underway in 15 assembly seats pic.twitter.com/I07Wv0ig0F— ANI (@ANI) December 9, 2019
सभी 15 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 20 राउंड की मतगणना की जाएगी. जिसमें से दो राउंड पूरे होने की सूचना है.
#Karnataka bypolls results trends: BJP leading in Yellapur, Chikkaballapur, Vijayanagara&Mahalaxmi Layout constituencies, Congress leading in Shivajinagar&Hunasuru constituencies, JDS leading in KR Pete and Independent candidate SK Bachegowda leading in Hosakote, as per EC trends— ANI (@ANI) December 9, 2019
बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) के 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिये मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह से जारी है. उपचुनाव के नतीजे सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की सरकार की दशा-दिशा तय करेंगे. यहां पांच दिसंबर को मत डाले गए थे.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक 15 विधानसभा सीटों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से 11 केंद्रों पर जारी है. इनमें चार शहरी सीटों के लिए तीन केंद्र बेंगलुरू में है. पोस्टल मतों की मतगणना पहले की जाएगी और इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी.
विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू-
Bengaluru: Counting underway for #KarnatakaBypolls; visuals from a counting center at Mount Carmel College. pic.twitter.com/gXOKdNiCWb
— ANI (@ANI) December 9, 2019
उल्लेखनीय है कि विधानसभा में उनकी पार्टी को कम से कम छह सीटों की दरकार है. जेडीएस और कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनी थी. चार महीने पुरानी बीजेपी सरकार के लिए उपचुनावों के परिणाम महत्वपूर्ण हैं क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को 223 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम सात सीटें चाहिए, जिससे बहुमत के लिए 112 का जादुई आंकड़ा हासिल हो सके.
शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे से मिलने शुरू हो गए है. हालांकि असल नतीजे शाम तक जारी हो सकते है. हर निर्वाचन क्षेत्र में 20 राउंड की मतगणना के पूरा होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. 15 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 67.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.