बेंगलुरू. कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को करारा झटका लगा है. जिसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है. बताना चाहते है कि 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ दो सीटें गई है. इसके साथ ही एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है. वही दिनेश गुंडू राव ने पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
ज्ञात हो कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे एक पत्र में पूर्व सीएम ने उपचुनावों में ‘‘संतोषजनक परिणाम’’ नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि मुझे नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएलपी के नेता के रूप में पद छोड़ने की आवश्यकता लगती है. सिद्धरमैया ने आगे कहा कि विधायक दल के नेता के रूप में लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखने की जरूरत है. पार्टी के हित में, मैंने सीएलपी नेता के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है.’ यह भी पढ़े-कर्नाटक उपचुनाव 2019: बच गई येदियुरप्पा की सरकार, बीजेपी ने विपक्ष को किया साफ- कांग्रेस ने मानी हार
कांग्रेस की हार के बाद सिद्धारमैया ने विधायक दल के नेता पद से दिया इस्तीफा
Siddaramaiah, Congress: I have also resigned as leader of opposition in Karnataka Assembly. https://t.co/uBdpfo67C8
— ANI (@ANI) December 9, 2019
ज्ञात हो कि कर्नाटक उपचुनाव के रिजल्ट आने के साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राहत की सांस ली है. भारतीय जनता पार्टी को 224 सदस्यों वाले सदन में अब स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो गया है.