बीजेपी के लिए बेहद अहम हैं कर्नाटक उपचुनावों के नतीजे, अगर नहीं मिली सफलता तो दक्षिण भारत में पार्टी के विस्तार पर लग सकता है ब्रेक
अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

कर्नाटक (Karnataka) में 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Bypolls) के लिए आज (गुरुवार) वोटिंग हो रही है. यह उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के लिए कई मामलों में मायने रखता है. दरअसल, यह दक्षिण भारत (South India) के एकमात्र प्रमुख स्थान में से एक है जहां दोनों राष्ट्रीय पार्टियां (National Parties) सत्ता के लिए मुख्य दावेदारों में हैं. हालांकि, इस उपचुनाव के नतीजे स्पष्ट रूप से दक्षिण भारत में एकमात्र बीजेपी सरकार के भविष्य को प्रभावित करेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B.S. Yediyurappa) के नेतृत्व वाली बीजेपी को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम छह सीटें जीतनी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कर्नाटक में भी महाराष्ट्र (Maharasthra) जैसे हालात बन सकते हैं.

महाराष्ट्र में अप्रत्याशित घटना तब हुई जब बीजेपी के पुरानी साथी शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया. राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में हार के बाद महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर हो जाना बीजेपी के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं था. कर्नाटक में हो रहे यह उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं क्योंकि यह येदियुरप्पा सरकार के किस्मत का फैसला करेगा. यह भी पढ़ें- Karnataka By-Elections 2019: चुनाव के बाद बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस और जेडीएस फिर मिला सकते हैं हाथ.

कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण हैं जो अपने राजनीतिक भाग्य को फिर से जीवित करने की कोशिश कर रही है, खासकर महाराष्ट्र के हालिया घटनाक्रम के बाद. कर्नाटक उपचुनाव में अगर कांग्रेस और जेडीएस को नौ सीटों पर जीत मिलती है तो संभवत: दोनों पार्टियां साथ आ सकती हैं और ऐसे में शायद बीजेपी को कर्नाटक की सत्ता से भी हाथ धोना पड़ सकता है.

बता दें कि आज कर्नाटक की अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे और हुनसूर सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 165 उम्मीदवार खड़े हैं, जिसमें 126 निर्दलीय और नौ महिलाएं शामिल हैं.