बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के इस्तीफे से नाराज उनके एक समर्थक ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय रवि के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के चामराजनगर जिले का निवासी था. रवि को उसके दोस्त राजहुली कहकर बुलाते थे, एक कन्नड़ शब्द जिसे प्यार से बीएस येदियुरप्पा के लिए इस्तेमाल किया जाता था. बीएस येदियुरप्पा ने युवक की मौत पर दुख जताया है और कहा है कि जो परिवार को क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. यह दुखद है. Karnataka: जी किशन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान बनाए गए ऑब्जर्वर, नए सीएम का ऐलान आज संभव.
रवि की आत्महत्या पर येदियुरप्पा ने दुख व्यक्त किया और अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वे इस तरह का कोई कदम नहीं उठाएं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरे इस्तीफे के कारण रवि की मृत्यु से मुझे बहुत दुख और दुख हुआ है. राजनीति में उतार और चढ़ाव स्वाभाविक है. इस वजह से जिंदगी समाप्त करना सही नहीं है. रवि की मौत से परिवार को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.
बीएस येदियुरप्पा ने जताया दुख
ನನ್ನ ರಾಜೀನಾಮೆಯಿಂದ ಮನನ್ನೊಂದ ಗುಂಡ್ಲುಪೇಟೆ ತಾ॥ ಬೊಮ್ಮಲಾಪುರದ ರಾಜಪ್ಪ (ರವಿ) ಆತ್ಮಹತ್ಯೆಗೆ ಶರಣಾದ ಸುದ್ದಿ ಅತೀವ ನೋವು ಹಾಗೂ ಬೇಸರ ತರಿಸಿದೆ.ರಾಜಕಾರಣದಲ್ಲಿ ಏರಿಳಿತಗಳು ಸಹಜ ,ಇದಕ್ಕಾಗಿ ಪ್ರಾಣಾರ್ಪಣೆ ಮಾಡಿಕೊಳ್ಳಲು ಮುಂದಾಗುವುದು ಸರ್ವಥಾ ಒಪ್ಪಲಾಗದು, ಇದರಿಂದ ಕುಟುಂಬಕ್ಕಾಗುವ ನಷ್ಟ ಯಾರಿಂದಲೂ ಭರಿಸಲಾಗದು.(1/2)
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) July 27, 2021
येदियुरप्पा का इस्तीफा
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. सोमवार को बीएस येदियुरप्पा ने हफ्तों की अनिश्चितता के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ऐसे दिन अपना इस्तीफा दिया जब उनकी सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरे हुए. इस्तीफा देते समय येदियुरप्पा भावुक हो गए थे.
जल्द होगी नए सीएम के नाम की घोषणा
कर्नाटक के नए सीएम के नाम पर बीजेपी मंथन कर रही है. मुख्यमंत्री पद की रेस में बसवराज बोम्मई, विश्वेश्वरा हेगड़े कगेरी, प्रह्लाद जोशी और सीटी रवि का नाम आगे चल रहा है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व इन चारों चेहरों पर विचार कर रहा है. बीजेपी जल्द ही नए सीएम की नाम की घोषणा कर सकती है.