Karnataka Cabinet Expansion: बुधवार को होगा येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार, 7 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

कर्नाटक के 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 27 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में सात की जगह खाली हैं. मंत्रिमंडल में 7 नए सदस्यों को शामिल किया जा सकता है.

Karnataka Cabinet Expansion: बुधवार को होगा येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार, 7 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक मंत्रिमंडल (Karnataka Cabinet) का विस्तार बुधवार 13 जनवरी को होगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा बुधवार को शाम 4 बजे वे अपने 17 महीने पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. उन्होंने मंगलवार सुबह मीडिया से से कहा कि वह उन बीजेपी नेताओं की लिस्ट जारी करेंगे जिन्हें बुधवार शाम को मंत्रिमंडल में किया जाएगा. सीएम ने मीडिया से नामों पर अटकलें नहीं लगाने का अनुरोध किया. यह पूछे जाने पर कि क्या वह मंत्रिमंडल से किसी सदस्य को निकाल रहे हैं, उन्होंने जवाब दिया, "कल सब कुछ पता चल जाएगा."

कर्नाटक के 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 27 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में सात की जगह खाली हैं. मंत्रिमंडल में 7 नए सदस्यों को शामिल किया जा सकता है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए सदस्यों के नाम पर सीएम मुहर लगा चुके हैं. बीते दिनों ही सीएम बीएस येदियुरप्पा ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी इंचार्ज अरुण सिंह भी मौजूद थे. कर्नाटक: किसानों ने रिलायंस रिटेल को MSP से ऊपर धान बेचा.

सीएम येदियुरप्पा लंबे समय से कैबिनेट का विस्तार करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. मंत्रिमंडल से हटाए जाने की खबरों पर आबकारी मंत्री एच नागेश ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी कदम की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मैं ही हूं जिसने बीजेपी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया. मुख्यमंत्री एवं राज्य के लोग जानते हैं. दरअसल यह अटकले लगाईं जा रही हैं कि सीएम उनका मंत्री पद प्रताप गौड़ा पाटिल को दे सकते हैं. जिन्होंने 2019 में मास्की विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी जॉइन कर ली.


संबंधित खबरें

Assault Caught On Camera: बीबीएमपी कर्मचारी ने SC जाति सर्वेक्षण के दौरान बेंगलुरु में घर के मालिक पर किया हमला, देखें वीडियो

Dinesh Gundu Rao on Covid Vaccine and Heart Attack: कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच अभी कोई संबंध साबित नहीं, रिपोर्ट का इंतजार: दिनेश गुंडू राव

Karnataka: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा अपमानित किए जाने के बाद पुलिस अधिकारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

नीरज चोपड़ा से मिले कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

\