Karnataka: बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा का विवादित बयान, कहा- उपचुनाव के लिए किसी मुस्लिम को नहीं देंगे टिकट

केएस ईश्वरप्पा ने कहा, हम ऐसा एक उम्मीदवार चुनेंगे जो लोगों का विश्वास हासिल कर जीत हासिल कर सकता है. हम टिकट चाहे कुरूबा या लिंगायत या वोक्कलिगा या ब्राह्मण को दें, लेकिन हम मुस्लिम को टिकट नहीं देंगे.

केएस ईश्वरप्पा (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने मुस्लिम समुदाय को लेकर एक बेहद विवादित बयान दिया है. केएस ईश्वरप्पा ने कहा, हम हिंदुओं के किसी भी समुदाय को पार्टी का टिकट दे सकते हैं. हम लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिगा या ब्राह्मण किसी को भी टिकट दे सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से मुसलमानों को टिकट नहीं दिया जाएगा. बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी लोकसभा सीट (Belgavi Loksabha) के लिए उपचुनाव (Bypolls) होनें हैं.

केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है और टिकट हिंदुओं में से किसी को दिया जाएगा. बीजेपी इस चुनाव में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी. उन्होंने कहा, हम सब बैठेंगे और चर्चा करेंगे, यह व्यवस्था है और लोकतांत्रिक तरीका है. कर्नाटक के पंपापुर किष्किंधा में भगवान हनुमान की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित.

किसी हिंदू को दिया जाएगा टिकट:

केएस ईश्वरप्पा ने कहा, हम ऐसा एक उम्मीदवार चुनेंगे जो लोगों का विश्वास हासिल कर जीत हासिल कर सकता है. हम टिकट चाहे कुरूबा या लिंगायत या वोक्कलिगा या ब्राह्मण को दें, लेकिन हम मुस्लिम को टिकट नहीं देंगे. उन्होंने कहा, बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है, इसलिए यहां किसी मुस्लिम को टिकट देने का सवाल ही नहीं है.

यह पहला मौका नहीं है जब ईश्वरप्पा ने इस तरह की टिप्पणी की है. इससे पहले ईश्वरप्पा ने कोप्पल में कहा था कि बीजेपी मुसलमानों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देगी क्योंकि वे उनकी पार्टी में विश्वास नहीं करते हैं.

बता दें कि, बेलगावी लोकसभा सीट हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी की मौत के बाद खाली हुई थी, जो सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. सुरेश अंगड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित थे. चुनाव आयोग द्वारा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है.

Share Now

\