कर्नाटक चुनाव 2018: सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से हारे लेकिन बदामी से जीते

चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर कुल 2.5 लाख वोटरों में 70,000 से भी ज्यादा वोटर वोक्कालिगा (गौड़ा के समुदाय) समुदाय से हैं. ओबीसी, दलित और मुसलमान वोटरों की संख्या तकरीबन 1.2 लाख है. सिद्धारमैया कुरुबा जाति (ओबीसी) से ताल्लुक रखते हैं.

(Photo Credits: PTI/File)

बेंगलूर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है.जबकि कांग्रेस को करारा झटका लगा है. वही राज्य के कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. यह सीट उनकी गढ़ मानी जाती थी और वे पहले पांच बार यहां से चुनाव जीत चुके थे. हालांकि इस बार सत्ताविरोधी लहर के चलते इस सीट पर उनकी जीत का सिलसिला कायम नहीं रह सका. हालांकि बदामी की सीट से सिद्धारमैया जीत गए हैं. यहां उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार बी श्रीरामुलु से था. यहां भी एक समय सिद्धारमैया उनसे पिछड़ गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने मामूली अंतर से बढ़त बनाए रखी.

ज्ञात हो कि चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर कुल 2.5 लाख वोटरों में 70,000 से भी ज्यादा वोटर वोक्कालिगा (गौड़ा के समुदाय) समुदाय से हैं. ओबीसी, दलित और मुसलमान वोटरों की संख्या तकरीबन 1.2 लाख है. सिद्धारमैया कुरुबा जाति (ओबीसी) से ताल्लुक रखते हैं.

इसके साथ ही सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र की बात की जाए तो वह वरुणा सीट से जीत गए हैं. जेडीएस भी करीब 40 सीटें जीतती दिख रही है, और कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कमजोर हुई है.

Share Now

\