कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है और बीजेपी-कांग्रेस-जेडीएस की जोर-आजमाइश जारी है. तीनों ही पार्टी अपने तरीके से वोटरों को लुभाने के प्रयास में जुटी हैं. सिद्धारमैया, बीएस येदुरप्पा और कुमारस्वामी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सूबे में चुनावी माहौल अपने चरम पर है. सभी दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. मगर नतीजे तो 15 मई को आएंगे. लेकिन उससे पहले कई न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने इसे लेकर सर्वे कराए हैं. इन ओपिनियन पोल में जनता का मूड जानने की कोशिश की गई.
224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 है. पिछले कुछ महीनों में जारी हुए 5 प्रमुख ओपिनियन पोल में से केवल एक ने पूरी बहुमत वाली सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. चार एनी ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि इन चुनावों में किसी को भी बहुमत नहीं मिलेगा और जनता दल (सेक्युलर) किंग मेकर की भूमिका निभाएगी. आइए जानते हैं कि बीते दिनों में हुए सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान लगाया जा रहा है.
इंडिया टुडे और कार्वी के ओपिनियन पोल में किसी भी दल को बहुमत हासिल होता दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है.
कांग्रेस- 96
बीजेपी- 84
जेडीएस-38
एबीपी-सीएसडीएस के पोल में भी किसी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है.
कांग्रेस- 97
बीजेपी- 84
जेडीएस- 38
रिपब्लिक-जन की बात, एकमात्र सर्वेक्षण है जो दावा कर रहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी.
कांग्रेस- 74
बीजेपी- 104
जेडीएस- 44
सी-फोर ने सिद्धाराय्या की अगुआई वाली कांग्रेस के जीत का अनुमान लगाया है.
कांग्रेस- 124
बीजेपी- 68
जेडीएस- 21
टाइम्स नाउ-वीएमआर के पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है.
कांग्रेस-91
बीजेपी-89
जेडीएस-40
बता दें कि 12 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद नतीजों के और सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा. चुनाव के परिणाम 15 मई को आएंगे.