कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: ये तीन मोबाइल ऐप करेंगे मतदाताओं की मुश्किल आसान
राज्य में 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और नतीजे 15 मई को आएंगे. एक ओर बीजेपी ने सत्ता में वापसी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के चेहरे को आगे किया है तो वहीं कांग्रेस का चेहरा सीएम सिद्धारमैया खुद हैं.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सियासी पार्टियां सूबे की राजनीतिक बाजी जीतने के लिए समीकरण बनाने में जुट गई हैं. राज्य में 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और नतीजे 15 मई को आएंगे. एक ओर बीजेपी ने सत्ता में वापसी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के चेहरे को आगे किया है तो वहीं कांग्रेस का चेहरा सीएम सिद्धारमैया खुद हैं.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को होने वाली समस्याओं को मोबाइल 3 ऐप के जरिए आसान किया जाएगा. इन तीन मोबाइल ऐप का नाम इलेक्शन ऑफिसर्स डायरेक्टरी, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट रिपोर्टिंग और इलेक्शन क्विज हैं. इन ऐप के जरिये वोटर्स को पोल अधिकारियों के नंबर, आचार संहिता और मतदान से जुड़ी सभी सूचनाएं प्राप्त हो सकती है.
इलेक्शन डायरेक्टरी:
इस ऐप के जरिये विधानसभा के चुनाव अधिकारियों और पोलिंग स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट:
इस ऐप से कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता हैं. ऑडियो और वीडियो के जरिए सबूत भी अपलोड किया जा सकता है.
जनरल इलेक्शन क्विज:
इस ऐप में यूजर से चुनाव से जुड़े दस सवाल पूछे जाएंगे और सही जवाब देने पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इससे मतदाताओं को वोटिंग करने में प्रोत्साहन मिलेगा.