बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से प्रचार में जुटे PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहले चुनावी सभा का आगाज बांगरपेट से किया. पीएम ने कहा कांग्रेस छह बीमारियों से ग्रस्त है. वह जहां जाती है, इन छह बीमारियों से ग्रस्त कर देती है। यही वजह है कि वह हर जगह से साफ हो रही है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये चुनाव कौन एमएलए बने, कौन न बने, कौन सी पार्टी जीते, कौन न जीते, किसकी सरकार बने, किसकी न बने, यह चुनाव सिर्फ सीमित हेतू के लिए नहीं है. यह चुनाव 5 साल बाद कर्नाटक का भविष्य कैसा होगा, नौजवान का भविष्य कैसा होगा, इसका फैसला करने का चुनाव है.
Congress is only interested in deals. I'm not saying this. It's a Congress MP & former CM (Karnataka) Veerappa Moily who said this. When tickets were sold, he said that Congress will have to solve their 'money problem' & also blamed PWD Minister for deal-making: PM Modi in Kolar pic.twitter.com/GuKdp5qcOg
— ANI (@ANI) May 9, 2018
मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब उनका रिमोट कंट्रोल मैडमजी के हाथ में था, लेकिन मोदी का रिमोट कंट्रोल जनता के हाथ में है. मेरा आलाकमान आप हैं, ये जनता है.
पीएम ने कहा कि बैंड-बाजे के साथ कांग्रेस की सभी जगहों से विदाई हो रही है. गोवा, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, असम सभी जगहों पर से कांग्रेस को हार की मुंह देखनी पड़ी. अब आप बताइये, कांग्रेस का कर्नाटक में क्या होगा.
#WATCH live from Karnataka: PM Narendra Modi addresses a public meeting in Kolar's Bangarapet https://t.co/zXbNJl3WMM
— ANI (@ANI) May 9, 2018
मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस को जब सरकार में आने का मौका मिलता है, तो कांग्रेस यह मानकर चलती है कि देश की जनता ने उन्हें करप्शन करने का, बेईमानी, भाई-भतीजावाद, सारे बुरे काम करने का ठेका दिया है. यही कांग्रेस की सोच है. अलग-अलग राज्यों में इनके दरबारी बैठे हुए हैं, इनका काम है दिल्ली के नामदारों के सामने वफादारी निभाते हैं. नामदार के वफादार लोगों सत्ता से हटाना पड़ेगा और कर्नाटक की वफादार लोगों को लाना पड़ेगा. मोदी इसके बाद आज चिकमंगलुरु, बेलगावी और बीदर में भी चुनावी रैलियां करेंगे.