आज खत्म होगा कर्नाटक का सियासी ड्रामा? शाम 6 बजे हो सकता है फ्लोर टेस्ट

बीजेपी के विधायक रात 12 बजे तक विधानसभा में ही डटे रहे. बाद में स्पीकर रमेश कुमार ने सदन को स्थगित कर दिया और आज यानी मंगलवार को शाम 6 बजे तक वोटिंग कराने का आश्वासन दिया.

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (Photo Credits-IANS)

कर्नाटक (Karnataka) का सियासी नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी कर्नाटक विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रहा. देर रात तक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस और बीजेपी विधायकों के बीच टकराव की स्थिति बनी रही. बीजेपी के विधायक सोमवार को ही फ्लोर टेस्ट (Floor Test) कराने पर अड़े हुए थे. लेकिन स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित करने का फैसला सुनाया था. लेकिन बीजेपी के विधायक रात 12 बजे तक विधानसभा में ही डटे रहे. बाद में स्पीकर रमेश कुमार ने सदन को स्थगित कर दिया और आज यानी मंगलवार को शाम 6 बजे तक वोटिंग कराने का आश्वासन दिया.

बता दें, कर्नाटक में सोमवार को भी कुमारस्वामी की सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हुई. संशय के बीच सदन की कार्यवाही आधी रात तक चली. बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़े रहे, लेकिन हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच कल भी फ्लोर टेस्ट न हो सका. अब मंगलवार को भी विश्वास मत पर बहस होगी. इसके बाद शाम 6 बजे तक विश्वास मत पर वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ें- VIDEO: कर्नाटक विधानसभा में CM कुमारस्वामी के टेबल पर देखा गया उनका इस्तीफा, CMO ने बताया फेक

सोमवार को विधानसभा में चल रहे हंगामे की बीच स्पीकर रमेश कुमार ने सरकार को बार-बार यह याद दिलाया कि उसे विश्वास मत प्रक्रिया को सोमवार तक संपन्न कराए जाने के खुद किए गए वादे का सम्मान करना चाहिए. इस बीच भी कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया. उस समय डेप्युटी चीफ मिनिस्टर जी परमेश्वर सदन में मौजूद नहीं थे. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने स्पीकर से कहा, '100 प्रतिशत मंगलवार को हम फ्लोर टेस्ट करेंगे.

Share Now

\