Karimnagar Municipal Corporation Election Results 2020: TRS ने 34 सीट जीतकर किया क्लीन स्वीप, MIM और BJP को भी मिली कामयाबी
सीएम के. चंद्रशेखर राव (Photo Credit- facebook)

हैदराबाद. करीमनगर नगर निगम चुनावों (Karimnagar Municipal Corporation Election) के लिए वोटों गिनती फिलहाल जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा आए नतीजों से साफ हो गया है कि सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस का जादू फिलहाल बरकरार है. नगर निगम के चुनाव में टीआरएस (TRS) ने क्लीन स्वीप करते हुए 34 सीट पर जीत दर्ज की है. वही बीजेपी (Bhartiya Janta Party) को 12 सीट मिली है. जबकि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के खाते में 06 सीट गई है. अन्य के खाते में 8 सीटें गयी है.  इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) का फिलहाल खाता नहीं खुल सका है.

बता दें कि करीमनगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग 24 जनवरी को हुई थी. इस दौरान 62.19 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. वैसे करीमनगर में कुल 58 वार्ड का समावेश है. यह भी पढ़े-Karimnagar Municipal Corporation Election Results 2020: करीमनगर नगर निगम चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी

ज्ञात हो कि इससे पहले तेलंगाना के निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार को आए हैं. जिसमे सत्ता पर काबिज तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने एकतरफा जीत का परचम लहराया है. टीआरएस ने 120 में से 110 सीटों सहित नगर निगम की नौ में से सात सीटों पर कब्ज़ा किया है.