VIDEO: 'बंगाल को नॉर्थ कोरिया मत बनाइए': कंटेंट क्रिएटर शर्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी पर भड़कीं कंगना रनौत, ममता बनर्जी से की न्याय करने की अपील
Photo- IANS & ANI

Kangana Ranaut on Sharmishtha Panauli's Arrest: सोशल मीडिया पर विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार हुईं कंटेंट क्रिएटर शर्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी को लेकर अब सियासत गर्मा गई है. इस पूरे मामले में बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इसे 'हैरासमेंट' करार दिया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि राज्य को "नॉर्थ कोरिया" न बनने दिया जाए. कंगना रनौत ने इस गिरफ्तारी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी को कानून व्यवस्था के नाम पर प्रताड़ित करना सही नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि जब किसी ने माफ़ी मांग ली हो और पोस्ट भी हटा लिया हो, तब उसे जेल में डालना, उसे टॉर्चर करना, उसके करियर और चरित्र पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है. शर्मिष्ठा एक युवा लड़की है, जिसकी पूरी ज़िंदगी और करियर आगे पड़ा है. किसी भी बेटी के साथ नहीं होना चाहिए.

ये भी पढें: शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी से नाराज कंगना रनौत, कहा- ‘एक गलती के कारण करियर तबाह करना अन्याय’

शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी पर भड़कीं कंगना रनौत

क्या है पूरा मामला

दरअसल, शर्मिष्ठा पनौली को शुक्रवार देर रात हरियाणा के गुरुग्राम से कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर सोशल मीडिया पर कथित 'सांप्रदायिक' टिप्पणियों के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. हालांकि, उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर माफी भी मांग ली थी.

शनिवार को उन्हें कोलकाता लाकर अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शर्मिष्ठा को पवन कल्याण का भी समर्थन

इस मामले में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी शर्मिष्ठा पनौली का बचाव किया है. उन्होंने कहा, "ईशनिंदा की निंदा होनी चाहिए, लेकिन सेक्युलरिज्म को किसी के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार बनाना सही नहीं है. पश्चिम बंगाल पुलिस से 'न्यायपूर्ण' कार्रवाई की अपील की है.