नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण (Kamal Rani Varun) का रविवार को एसजीपीजीआई में निधन हो गया. उन्होंने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आने के बाद 18 जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और रविवार को उनका निधन हो गया. कमला रानी का इलाज राजधानी लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में चल रहा था. यूपी में किसी मंत्री की कोरोना से यह पहली मौत है.
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना से हुई मौत ने हर किसी को चौंका दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी उनकी मौत पर दुःख जताया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उनका पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा. उन्होंने राज्य में बीजेपी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति! यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना से मौत, लखनऊ में चल रहा था इलाज.
पीएम मोदी का ट्वीट
उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उनका पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं।ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2020
कमला रानी की मौत की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरा निरस्त कर दिया है. सरकार ने एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की.
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ओम शांति!