मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा- भूख से मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार
मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद में एक अधेड़ की कथित तौर पर भूख से हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सार्वजनिक किए जाने के साथ पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद में एक अधेड़ की कथित तौर पर भूख से हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सार्वजनिक किए जाने के साथ पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को गुरुवार को पत्र लिखकर धार जिले के धामनोद में 55 वर्षीय सुंदर लाल की मौत का जिक्र किया है.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत दूधी में 55 वर्षीय व्यक्ति की भूख से मौत का हृदय विदारक समाचार आपने पढ़ा ही होगा. देश में भोजन का अधिकार कानून होते हुए भी राज्य में भूख से मृत्यु होना निंदनीय तो है ही किंतु इस बात का संकेत भी है कि जिन व्यवस्थाओं का दावा सरकार कर रही है वह नागरिकों तक नहीं पहुंच रही है. यह प्रदेश के माथे पर कलंक है. यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर देश लॉकडाउन: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने देश के अलग- अलग राज्यों में फंसे कश्मीरी छात्रों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर की बात
कमल नाथ ने मांग की है कि, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और आश्रितों का पता लगाकर उन्हें 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, ताकि वे भी भूख के शिकार न हों. इस प्रकरण की ज्यूडिशियल जांच कराई जाए.