Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में अगले साल 2021 में विधानसभा का चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में जीत के लिए किस पार्टी का गठबंधन किसके साथ होगा अभी से ही गुडा-गणित शुरू हो गए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की जा सके. इसी कड़ी में मक्कल नीधि माईम (MNM) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने रजनीकांत (Rajinikanth) जिनकी पार्टी की जल्द ही घोषणा होने वाली हैं. उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं.
मक्कल नीधि माईम के प्रमुख कलमल हासन (Kamal Haasan) ने मंगलवार को रजनीकांत के साथ आने के संकेत दिए. मक्कल नीधि माईम के प्रमुख हासन ने कहा हम बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. अगर हमारे विचारधारा समान है और इससे लोगों को फायदा होगा, तो हम अपना ईगो एक तरफ रखने को तैयार हैं. हम एक-दूसरे की मदद करेंगे. अब ऐसे में रजनीकांत को गठबंधन को लेकर फैसला करना है. Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में AIMIM कमल हासन की पार्टी MNM से मिला सकती है हाथ, 25 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार
We are just a phone call away. If our ideology is similar and if it would benefit the people we are ready to set aside our ego and co-operate with each other: Makkal Needhi Maiam (MNM) chief Kamal Haasan on being asked on "joining hands with Rajinikanth" pic.twitter.com/tWAb0sKDq6
— ANI (@ANI) December 15, 2020
वहीं तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर ही एक दिन पहले ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बारे में मीडिया के हवाले से खबर आई कि उनकी पार्टी कमल हासन की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं. मीडिया के हवाले से यह भी खबर आई कि एआईएमआईएम 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. ओवैसी के पार्टी के इस ऑफर के बाद क्या कमल हासन ओवैसी के साथ हाथ मिलाएगी. इस पर हासन ने कहा कि इसके बारे में पार्टी जल्द हे फैसला लेगी.
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमल हासन ने 13 दिसंबर को अपना चुनाव कैंपेन शुरू किया था. 13 से 16 दिसंबर तक चलने वाले चार दिन के कैंपेन में मक्कल नीधि माईम के प्रमुख हासन मदुरै, डिंडीगुल, थेनी, विरुधनगर, तूतीकोरन कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों का दौरा करेंगे. हासन ने फरवरी 2018 में मक्कल नीधि माईम की लॉन्चिंग की थी. पार्टी के गठन के एक साल बाद उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर जरूर उतारी लेकिन एक भी सीट नही सकी.