Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच कुल सात चरणों में होंगे. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की. चुनाव आयोग के इस घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. यह भी पढ़े: Assembly Elections 2022: 15 जनवरी तक रैली और रोडशो पर रोक, रात 8 बजे के बाद नहीं होगा प्रचार
नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी. वहीं दूसरे ट्वीट में नड्डा ने लिखा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पाँच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूँ. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें.
आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 8, 2022
वहीं यूपी विधानसभा की तारीखों का ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग का तारीखों की स्वागत किया. सीएम योगी ने लिखा लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी. (इनपुट एजेंसी के साथ)