जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Jammu And Kashmir) और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (National Conference) के उप प्रधान उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि चुनाव बहिष्कार करने में खतरा है. अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उमर उब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि इन दलों को देश से ज्यादा अपनी राजनीति की परवाह है. इनका रुख देश की बजाय उनकी राजनीति से ज्यादा चिंतित है. जो समय-समय पर बदलता रहता है. उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जिसने कहा था कि वे पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे और फिर भाग लेंगे.
जेपी नड्डा का उमर अब्दुल्ला पर पलटवार-
JP Nadda, BJP on O Abdullah's remark "If there's a boycott of polls, BJP may win Tral": Stance of these parties is more concerned with their politics rather than country,it changes from time to time. It's same party that said they will boycott panchayat elections& then took part. pic.twitter.com/fW2vmdLFN8
— ANI (@ANI) July 26, 2019
बता दें कि इससे पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि चुनाव का बहिष्कार करने में खतरा है. अगर चुनाव का बहिष्कार होता है तो संसदीय चुनावों में भी ऐसा ही होगा. विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी का एक विधायक त्राल से होगा, जहां से बुरहान वानी और जाकिर मूसा थे. बीजेपी की नजर यहां के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों पर है. यह भी पढ़ें: राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- किसी भी नेता की हत्या हुई तो गवर्नर होंगे जिम्मेदार
उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर निशाना-
Omar Abdullah: There's danger in boycotting polls.If there's a boycott,then like what happened in parliamentary polls will happen in assembly polls too,there'll be a BJP MLA from Tral from where Burhan Wani&Zakir Musa belonged.They(BJP)have their eyes on some constituencies here. pic.twitter.com/loK7FYV62M
— ANI (@ANI) July 26, 2019
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला के इसी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उमर के बयान का करारा जवाब देनेवाले जेपी नड्डा ने इससे पहले कहा कि आज मोदी सरकार के 50 दिन पूरे हो गए हैं. इन 50 दिनों में जो फैसले हुए हैं वे पिछले 50 सालों में हुए फैसलों से ज्यादा बेहतर हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि महज 50 दिन में हमनें जल से लेकर चांद तक, सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है.