उमर अब्दुल्ला के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- इन दलों को देश से ज्यादा राजनीति की चिंता
उमर अब्दुल्ला और जेपी नड्डा (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Jammu And Kashmir) और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (National Conference) के उप प्रधान उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि चुनाव बहिष्कार करने में खतरा है. अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उमर उब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि इन दलों को देश से ज्यादा अपनी राजनीति की परवाह है. इनका रुख देश की बजाय उनकी राजनीति से ज्यादा चिंतित है. जो समय-समय पर बदलता रहता है. उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जिसने कहा था कि वे पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे और फिर भाग लेंगे.

जेपी नड्डा का उमर अब्दुल्ला पर पलटवार-

बता दें कि इससे पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि चुनाव का बहिष्कार करने में खतरा है. अगर चुनाव का बहिष्कार होता है तो संसदीय चुनावों में भी ऐसा ही होगा. विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी का एक विधायक त्राल से होगा, जहां से बुरहान वानी और जाकिर मूसा थे. बीजेपी की नजर यहां के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों पर है. यह भी पढ़ें: राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- किसी भी नेता की हत्या हुई तो गवर्नर होंगे जिम्मेदार

उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर निशाना-

गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला के इसी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उमर के बयान का करारा जवाब देनेवाले जेपी नड्डा ने इससे पहले कहा कि आज मोदी सरकार के 50 दिन पूरे हो गए हैं. इन 50 दिनों में जो फैसले हुए हैं वे पिछले 50 सालों में हुए फैसलों से ज्यादा बेहतर हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि महज 50 दिन में हमनें जल से लेकर चांद तक, सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है.