Jitendra Awhad's Allegation on EVM: जितेंद्र आव्हाड ने ईवीएम पर उठाएं सवाल, लिखा ,'तळनेर गांव में कुल मतदाता 396, मतदान हुआ 624

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी की हार हुई है और महायुती की बड़ी जीत हुई. विपक्ष के कई नेताओं ने अब ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है. शरद पवार एनसीपी के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी ईवीएम पर सवाल उठाएं है.

Credit -FB

Jitendra Awhad's Allegation on EVM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी की हार हुई है और महायुती की बड़ी जीत हुई. विपक्ष के कई नेताओं ने अब ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है. शरद पवार एनसीपी के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी ईवीएम पर सवाल उठाएं है.

उन्होंने महाराष्ट्र के एक विधानसभा का मतदान और मतदाताओ का आकड़ा अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है और सवाल पूछा है.जितेंद्र आव्हाड ने लिखा ,' कन्नड विधानसभा क्रमांक 105 के तळनेर गांव में कुल मतदाता 396 है. इस गांव में 312 मतदान हुआ है. इसमें शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को 194, शिवसेना शिंदे गुट को 326,निर्दलीय हर्षवर्धन जाधव को 104, कुल मिलाकर 624 वोट मिले है. मतलब जितने गांव में वोटर्स नहीं है, उतनी वोटिंग की गई है. ये भी पढ़े:VIDEO: दहिसर के MNS उम्मीदवार ने ईवीएम पर उठाया सवाल, कहा ,’जहां से मैं प्रत्याशी हूं, वहां मुझे 2 वोट मिले, क्या मेरी पत्नी, मां और बेटी और खुद मैंने वोट नहीं दिया

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड का ईवीएम पर सवाल 

इसके बाद उन्होंने आगे लिखा ,' ईवीएम पर शक नहीं है, लेकिन इन सवालों के जवाब कौन देगा? जल्द ही इसका खुलासा करेंगे. ये पोस्ट जितेंद्र आव्हाड ने की है.

जितेंद्र आव्हाड ही नहीं रोहित पवार ने भी नाशिक विधानसभा के मतदान को लेकर सवाल उठाएं है. ये ही नहीं कांग्रेस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उम्मीदवार और अब कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ईवीएम पर सवाल उठाएं है.

 

Share Now

\