Jharkhand Assembly Poll Results 2019: विधानसभा की कुल 81 सीटों के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और नतीजे सामने आ चुके हैं. चुनावी नतीजों के अनुसार, 30 सीटों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) (Jharkhand Mukti Morcha) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके बाद बीजेपी (Bhartiya Janata Party) 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन (JMM-Congress-RJD Alliance) को 47 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है. अब यह तय हो गया है कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन (Hemant Soren) झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. बता दें कि हेमंत सोरेन झारखंड के दो विधानसभा सीटों (दुमका और बरहेट) से चुनाव मैदान में उतरे थे. बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन को 25740 वोटों के अंतर से और दुमका सीट पर 13188 वोटों के अंतर से जीत मिली. हेमंत सोरेन ने अपनी जीत का श्रेय राज्य की जनता को दिया है.
बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. चुनावी नतीजों के आंकड़ों पर गौर करें तो झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 47 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर सिमट कर रह गई है.
किसको मिली कितनी सीटें-
जेएमएम- 30 सीटें
बीजेपी- 25 सीटें
कांग्रेस- 16 सीटें
आरजेडी- 1 सीट
आजसू- 2 सीटें
निर्दलीय- 2 सीटें
कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- 1 सीट
झारखंड विकास मोर्चा- 3 सीटें
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे-
Results declared for all 81 seats of #JharkhandAssemblyPolls. Jharkhand Mukti Morcha (JMM) secured 30 seats, Congress secured 16 seats, & BJP secured 25 seats. pic.twitter.com/pYMHzexuAK
— ANI (@ANI) December 23, 2019
वहीं पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम रघुवर दास यह विश्वास जताते रहे कि अबकी बार 65 पार, लेकिन चुनावी नतीजों के बाद उनके सारे दावे खोखले साबित हुए और गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ गई, जिसके चलते चुनाव में 65 सीटों का दावा करने वाली बीजेपी उससे आधी सीटें भी नहीं ला पाई और महज 25 सीटों पर सिमटकर रह गई. चुनाव में हुई हार के बाद सीएम रघुवर दास सोमवार देर शाम रांची (Ranchi) स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Governor Draupadi Murmu) को अपना इस्तीफा सौंपा. यह भी पढ़ें: झारखंड चुनाव परिणाम 2019: हेमंत सोरेन होंगे अगले मुख्यमंत्री, रघुवर दास ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन को चुनाव में जीत के लिए बधाई देते हुए विजयी गठबंधन को राज्य की सेवा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वहीं गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जनादेश का सम्मान करते हुए चुनाव में मिली हार को स्वीकार करती है.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था. झारखंड में पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए सात दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे, जबकि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं.