झारखंड: बगावती नेताओं को लेकर BJP का बड़ा फैसला, पूर्व मंत्री सरयू राय समेत 20 को पार्टी से 6 साल के लिए किया गया निष्कासित
बीजेपी (Photo Credits: IANS)

रांची: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी विरोधी कार्यों के लिए सोमवार को सख्ती बरतते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सरयू राय (Former cabinet minister Saryu Rai) समेत बीस प्रदेश नेताओं को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया. सोमवार रात जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के निर्देशानुसार पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सरयू राय, बड़कुवार गागराई, महेश सिंह, दुष्यंत पटेल एवं अमित यादव को पार्टी के निर्णयों के खिलाफ काम करने तथा पार्टी के संविधान विरोधी कार्यों के लिये जमशेदपुर महानगर से अमरप्रीत सिंह काले, सुबोध श्रीवास्तव, असीम पाठक, रजनीकांत सिन्हा, सतीश सिंह, रामकृष्ण दुबे, डी डी त्रिपाठी, रामनारायण शर्मा, रतन महतो, हरे राम सिंह, मुकुल मिश्र, हजारीबाग एवम् रामगढ़ से सर्वेश सिंह, संजय सिन्हा, मिथिलेश पाठक तथा त्रिभुवन प्रसाद की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छह वर्षों के लिये समाप्त कर दी है.

बता दें कि सरयू राय ने अपना टिकट काटे जाने से नाराज होकर इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को ही जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था तथा उनके खिलाफ वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे.