झारखंड: विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद कार्यकर्ताओं में भी जोश और उत्साह भरने के लिए खोज रही है 'खेवनहार'

इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास से सत्ता चले जाने से मात खाए कार्यकर्ता भी हतोत्साहित हो गए हैं. बीजेपी के नेता भी मानते हैं कि कहां से फिर से शुरू किया जाए, यही सबसे बड़ा सवाल है.

अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

झारखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार से कराहती भारतीय जनता पार्टी  में नई जान फूंकने के लिए नए खेवनहार की तलाश शुरू हो गई है. चुनाव के बाद हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के इस्तीफे के बाद झारखंड राज्य में बीजेपी के नेतृत्व के लिए मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी को झारखंड में नेतृत्वकर्ता के रूप में ऐसे दमदार चेहरे की खोज की जा रही है जो ना केवल पार्टी को संजीवनी दे सके, बल्कि हार से सुस्त पड़े कार्यकर्ताओं में भी जोश और उत्साह भर सके. झारखंड में पार्टी की कमान ऐसे व्यक्ति को देना चाहती है, जिससे सामाजिक समीकरणों को भी साधने में मदद मिले.

इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास से सत्ता चले जाने से मात खाए कार्यकर्ता भी हतोत्साहित हो गए हैं. बीजेपी के नेता भी मानते हैं कि कहां से फिर से शुरू किया जाए, यही सबसे बड़ा सवाल है. राज्य बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के बाद ही अब प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की संभावना है.

यह भी पढ़े: झारखंड चुनाव परिणाम का बिहार में होने वाले दंगल पर होगा असर, नीतीश-पासवान के तेवर होंगे तल्ख

सूत्रों का कहना है कि गिलुवा का इस्तीफा स्वीकार कर लिए जाने के बाद प्रदेश कार्यसमिति भंग हो जाएगी, यही कारण है कि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इस बीच झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के विलय का भी मामला स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि झाविमो के बीजेपी में विलय को लेकर चर्चा जोरों पर है.

बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शहदेव कहते हैं, "बीजेपी में प्रदेश स्तर के कई ऐसे नेता हैं, जिनकी सत्ता और संगठन पर समान रूप से पकड़ है. लिहाजा, इन्हीं लोगों में से किसी एक को अध्यक्ष बनाया जा सकता है." उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व किसी भी योग्य व्यक्ति को यहां के शीर्ष पद की जिम्मेवारी सौंप सकती है.

सूत्रों का दावा है कि झारखंड में बीजेपी इस शीर्ष पद और विधायक दल का नेता से सामाजिक समीकरण साधने की भी कोशिश करेगा. सूत्रों का दावा है कि विधायक दल का नेता अगर कोई आदिवासी बनता है, तब अध्यक्ष पद किसी सामान्य वर्ग के नेता को बनाया जा सकता है.

सूत्रों का कहना है कि अगर झाविमो का बीजेपी में विलय होता है और झाविमो के बाबूलाल मरांडी अगर विधायक दल का नेता बनते हैं तो बीजेपी की अध्यक्ष के दौड़ में अनंत ओझा और सुनील सिंह काफी आगे हैं. हालांकि सुनील सिंह को लेकर कुछ विरोध के भी स्वर उठ रहे हैं.इसके अलावा समीर उरांव भी इस दौड़ में आगे चल रहे हैं. वहीं, पूर्व मंत्री रवींद्र राय और दीपक प्रकाश भी इस शीर्ष पद को लेकर जोड़तोड़ में जुटे हुए हैं.

इस बीच, बीजेपी के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि खरमास के बाद स्थिति बहुत हद तक स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि खरमास समाप्त होने के बाद झाविमो के विलय को लेकर भी स्थिति स्पष्ट होगी. वैसे बहुत हद तक बाबूलाल मरांडी के निर्णय पर सबकुछ निर्भर करेगा.

वैसे सूत्र यह भी मानते हैं कि पार्टी से जुड़े कुछ बेहद समर्पित लोगों को भी यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. वैसे, बीजेपी नेतृत्व इस मामले में पूरी तरह सतर्क है. बहरहाल, सूत्रों का कहना है कि इस बार अध्यक्ष की यह जिम्मेदारी ऐसे किसी व्यक्ति को दी जा सकती है, जिसके नाम पर किसी प्रकार का विवाद नहीं हो और ना ही पार्टी में किसी प्रकार की गुटबंदी की शुरुआत हो.

Share Now

\