Jharkhand Assembly Elections 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को रांची (Ranchi) में अपना संकल्प पत्र (Manifesto) जारी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das), केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अर्जुन मुंडा व अन्य नेता मौजूद रहे. सीएम रघुवर दास ने कहा कि यह संकल्प पत्र मात्र एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह एक पवित्र ग्रंथ है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में बीजेपी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया था, वो सब पूरा करने का प्रयास किया है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि झारखंड के प्रगति के लिए बीजेपी दृढ़संकल्पित है. समृद्ध झारखंड का संकल्प लेते हुए आज संकल्प पत्र का विमोचन किया गया है. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: RJD को खल रही लालू प्रसाद यादव की कमी.
Ranchi: Bharatiya Janata Party (BJP) releases its manifesto for upcoming #JharkhandAssemblyPolls. Chief Minister Raghubar Das, Union Ministers Ravi Shankar Prasad and Arjun Munda present. pic.twitter.com/TaMEhoxG3k
— ANI (@ANI) November 27, 2019
झारखंड बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा, 'हमारा संकल्प, प्रतिवेदन प्राप्त होने के 6 माह के अन्दर ही संविधान के दायरे में पिछड़े वर्ग को सेवाओं/नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण देने का कार्य करेंगे. हमारा संकल्प, राज्य के हर बीपीएल परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार/स्व-रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.'
उल्लेखनीय है कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.