झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना के बाद अब नीतीश कुमार दे सकते हैं बीजेपी को टेंशन, बागी उम्मीदवार के लिए कर सकते हैं प्रचा
जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बागी वरिष्ठ नेता सरयू राय का समर्थन करने का एलान किया है और यह भी कहा है कि यदि सरयू राय ने अनुरोध किया तो जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भी आ सकते हैं.
Jharkhand Assembly Elections 2019: जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal-United) ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बागी वरिष्ठ नेता सरयू राय का समर्थन करने का एलान किया है और यह भी कहा है कि यदि सरयू राय ने अनुरोध किया तो जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उनके लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भी आ सकते हैं. जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज यहां प्रेस से बातचीत में यह खुलासा किया.
ललन सिंह ने कहा, "जदयू ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर पूर्वी में चुनाव मैदान में उतरे सरयू राय का पार्टी समर्थन करेगी." यह पूछे जाने पर कि क्या सरयू राय के लिए जदयू अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार भी करेंगे, ललन सिंह ने कहा, "यदि सरयू राय ने इसके लिए अनुरोध किया तो अवश्य ही नीतीश उनके लिए प्रचार करेंगे."
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP-AJSU के बीच दोस्ती टूटने से कई क्षेत्रों में बदले सियासी समीकरण
ललन सिंह ने कहा कि सरयू राय की उम्मीदवारी को देखते हुए जदयू ने जमशेदपुर पूर्वी से अपना उम्मीदवार वापस लेने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि जदयू और बीजेपी का राजनीतिक गठबंधन सिर्फ बिहार तक सीमित है, लिहाजा दोनों दल देश के अन्य हिस्सों में चुनाव ल़ड़ने के फैसले के लिए स्वतंत्र हैं. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.