महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों (Maharashtra and Haryana Assembly Elections) के लिए मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को दोनों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद यह कयास लगने लगा है कि अब झारखंड विधानसभा का चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) भी नवंबर और दिसंबर में अपने समय पर होगा. हालांकि चुनाव आयोग ने इसके कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों राज्यों के साथ ही झारखंड में भी विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. हालांकि झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि झारखंड में चुनाव की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं.
चौबे ने बताया कि शुक्रवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा गया था. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, लेकिन चुनाव की तिथियां दूर होने से पूरी टीम को और समय मिल गया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की 288 सीटों और हरियाणा की 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
अरोड़ा ने इस घोषणा के दौरान झारखंड में चुनाव को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि झारखंड में सुरक्षा बलों की कमी के कारण यह चुनाव टाला गया है. झारखंड में अब सुरक्षा इंतजामों को परखकर ही चुनाव आयोग आगे चुनाव की घोषणा करेगा. यह भी पढ़ें-Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग, कई राज्यों में साथ होंगे उपचुनाव- यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स.
झारखंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालांकि कहते हैं कि चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है. चुनाव आयोग जब चाहेगा, तभी चुनाव होगा. झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 दिसंबर, 2014 को आया था. इसके बाद रघुवर दास ने पूर्ण बहुमत मिलने के बाद 28 दिसंबर, 2014 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. ऐसे में दास का कार्यकाल इस साल दिसंबर में पूरा हो रहा है.
आईएएनएस इनपुट