चक्रधरपुर:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को झारखंड के लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल उनकी पार्टी के पक्ष में करने की अपील करते हुए कहा कि उनका मत तय करेगा कि राज्य विकास के पथ पर बढ़ेगा या नक्सलवाद की राह पर. उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के लिये राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दे समान महत्व के हैं क्योंकि राज्य के लोग चाहते हैं कि नक्सलवाद की तरह ही आतंकवाद का भी खात्मा हो. उन्होंने दावा किया, सीमा पर सुरक्षा में तैनात अधिकांश जवान झारखंड से हैं.
इस राज्य के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म किया जाए. मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों को उपयुक्त जवाब दिया है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के देश से घुसपैठियों को हटाने की बात दोहराते हुए शाह ने कहा, एनआरसी 2024 तक लागू की जाएगी.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र के लिये पिछले 55 सालों में अपनी पार्टी के विकास कार्यक्रमों का हिसाब दें. राहुल गांधी भी आज झारखंड में हैं. शाह ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज झारखंड में हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह पिछले 55 सालों में अपनी पार्टी के विकास कार्यक्रमों का हिसाब दें, हम यहां अपने पांच साल के हिसाब के साथ हैं.
यह ही पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: आज सूबे के चुनावी रण में कूदेंगे राहुल गांधी, बीजेपी को देंगे चुनौती.
विपक्षी धड़े पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि आदिवासियों के अधिकारों का दोहन करने वाले, करोड़ों रुपये की घूसखोरी में शामिल और चुनावी टिकटों की खरीद-बिक्री करने वाले दल कभी झारखंड के विकास के लिये काम नहीं कर सकते. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन करने के लिये भी आलोचना की.
अमित शाह ने कहा, जब भाजपा और गुरु जी (झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन) अलग झारखंड के लिये प्रदर्शन कर रहे थे तब कांग्रेस ने इस मांग का विरोध किया था और राज्य के युवकों पर गोलियां चलवाई थीं. मैं हेमंत जी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस से हाथ मिलाने के लिये उन्हें किस बात ने प्रेरित किया. रघुबर दास के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वह भाजपा थी जो राज्य में जबरन धर्मांतरण कराने वालों को दंडित करने के लिये धर्मांतरण विरोधी अधिनियम लेकर आई.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपका मत झारखंड का भविष्य तय करेगा, राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा या नक्सलवाद के. प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये पांच चरणों में चुनाव हो रहे हैं। चक्रधरपुर में दूसरे चरण में सात दिसंबर को मत डाले जाएंगे. भाजपा ने अपनी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.