रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा जिन राज्यों में सत्ता में हैं, वहां वह लोगों से जमीनें छीन रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड (Jharkhand) में विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आने पर जल, जंगल, जमीन लोगों को लौटाया जाएगा. उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में सरकार बनने पर कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगा और जबरन अधिग्रहित जमीन के लिए मुआवजा दिए जाएंगे. उन्होंने किसानों से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,500 रुपये करने का वादा किया.
बता दें कि झारखंड 81 विधानसभा सीटों के पांच चरण में वोट डालें जा रहे हैं. जिनमें दो चरण के लिए वोट डालें जा चुके हैं बाकी तीसरे चरण की 12 दिसंबर, चौथे चरण की 16 दिसंबर और आखिरी पांचवे चरण की वोटिंग 20 दिसंबर वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 दिसंबर को किये जाएंगे और रिजल्ट भी उसी दिन घोषित किये जाएंगे.