झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पांचवे व अंतिम चरण के लिए मतदान आज, 16 सीटों पर 237 उम्मीदवार मैदान में
मतदान (Photo Credits: IANS)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Polls) के पांचवे और अंतिम चरण (Fifth Phase Voting) में संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को यानी आज वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 237 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इस क्षेत्र को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)का गढ़ माना जाता है. इस चरण में 40,05,287 मतदाता (Voters) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.  जिन 16 सीटों पर आज वोट डाले जाने हैं उनमें सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं.  वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी 16 विधानसभा सीटों के लिए स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

चौबे ने बताया कि इन सभी सीटों के लिए कुल 5,389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण क्षेत्र में 5,120 मतदान केंद्र में स्थित हैं. इस चरण में 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला, 30 तृतीय लिंग के मतदाता है. इस बार 93,779 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 41,505 और 49,446 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं.

मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और दोपहर तीन बजे तक नक्सलवाद प्रभावित बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में वोट डाले जाएंगे, जबकि अन्य 11 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. कुल 28 मतदान केन्द्रों के कर्मियों को हेलीकाप्टरों से उनके तैनाती के क्षेत्रों तक पहुंचाया गया है. कुल 84 दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने बताया कि पांचवे चरण में जिन 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है वह छह जिलों में स्थित हैं. इनमें साहेबगंज जिले में राजमहल, बोरियो और बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ और गोड्डा जिले में पोडैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीटें शामिल हैं. यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: चौथे चरण के लिए वोटिंग खत्म, 62.46 प्रतिशत दर्ज हुआ मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं. इसके तहत मतदान केन्द्रों में 2065 व्हील चेयर और 7,505 स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा उन्हें घर से मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने के लिए 2,766 वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

चौबे ने बताया कि पांचवे चरण के चुनाव में 237 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 208 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण के चुनाव को लेकर 1,347 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं 249 आदर्श मतदान केंद्र और 133 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

विनय कुमार चैबे ने बताया कि पांचवे चरण में 1717 मतदान केन्द्रों केा अति संवेदनशील और 1,973 संवेदनशील घोषित किया गया है. इन मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, राज्य के कई मंत्रियों और झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव की किस्मत दांव पर है. सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों से चुनाव मैदान में हैं.