United Arab Emirates National Cricket Team vs Saudi Arabia National Cricket Team, 13th Match Gulf Cricket T20I Championship 2024 Scorecard: गल्फ क्रिकेट टी20आई चैम्पियनशिप 2024 का 13वां मुकाबला आज यानी 18 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम सऊदी अरब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के आईसीसी अकादमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में सऊदी अरब ने अब तक कुछ ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
सऊदी अरब ने चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सऊदी अरब को दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सऊदी अरब की टीम यूएई को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, संयुक्त अरब अमीरात ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. संयुक्त अरब अमीरात ने चार मैचों खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. यूएई की टीम पॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है. जबकि सऊदी अरब की टीम चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रहीं हैं.
इस बीच टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सऊदी अरब की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 59 रन बोर्ड पर लगा दिए.
सऊदी अरब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 182 रन बनाए. सऊदी अरब की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़ालिद ने सबसे ज्यादा 57 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान उस्मान ख़ालिद ने 40 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए. उस्मान ख़ालिद के अलावा फैसल खान ने ताबड़तोड़ 26 रन बटोरे.
दूसरी तरफ, संयुक्त अरब अमीरात की टीम को सिमरनजीत कंग ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. संयुक्त अरब अमीरात की ओर से अली नसीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. अली नसीर के अलावा सिमरनजीत कांग और जुनैद सिद्दीकी ने दो-दो विकेट लिए. संयुक्त अरब अमीरात की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 183 रन बनाने हैं. संयुक्त अरब अमीरात की टीम यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी रहना चाहेगी.