झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- इन्होने सिर्फ लूटने और लटकाने का काम किया है
पीएम ने कहा, राजनीति में कांग्रेस ने हमेशा दो काम प्राथमिक रूप से किए हैं. एक - लूट का खेल. खुद भी लूटो, औरों को भी लूटने दो. दूसरा - लटकाने का. ये अगर नहीं लूट सके, तो उसे लटका देते हैं.
रांची: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को झारखंड पहुंचे हैं. पीएम बरही के रसोइधमना मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री का यह झारखंड में तीसरा चुनावी दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज इतना बड़ा विशाल जनसागर, झारखंड की जनता के मिजाज के दर्शन करा रहा है. यहां के लोगों के दिल में विकास के प्रति कितना विश्वास है, ये आज मैं इस विशाल जनसागर में देख रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा, जनता ने चुनाव में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए मैंडेट दिया था, लेकिन कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से खेल करके बीजेपी को सरकार बनाने नहीं दी थी. लेकिन आज जनता ने उन्हें सजा दी है, ज्यादातर सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर रही है या तेजी से आगे बढ़ रही है.
कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की बढ़त पर पीएम ने कहा, कर्नाटक ने गद्दारों को बड़ी सजा दी है. उन्होंने चोरी-छिपे पिछले दरवाजे से सरकार बनाने वालों को सबक सिखाया है. झारखंड के हजारीबाग, बरही में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन का कभी पालन नहीं करती. ये भ्रष्टाचार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
कर्नाटक के परिणामों को याद रखें
झारखंड की जनता अपने भविष्य के लिए कर्नाटक के परिणामों को याद रखे. उठापटक की राजनीति करने वालों के लिए यह संदेश है कि यहां भी कांग्रेस और उसके सहयोगियों के एक-एक उम्मीदवार को हराइए. मैं एक बार फिर कर्नाटक की जनता को तहे दिल से बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक के लोगों ने ये सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस या जेडीएस वहां के लोगों से साथ विश्वासघात नहीं कर पाएंगे. ये देश के तमाम राज्यों के लिए संदेश है कि कोई जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता को धोखा देगा, तो पहला मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए हुई 64.39 फीसदी वोटिंग.
कांग्रेस कठपुतली की तरह करती है इस्तेमाल
पीएम ने कहा, कांग्रेस की सच्चाई को झारखंड के लोगों को भी याद रखना है. कांग्रेस कभी भी गठबंधन के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है. ये अपने मतलब के लिए गठबंधन और जनादेश का उपयोग करती है. फिर अपने हित के लिए अपने सहयोगियों को कठपुतली की तरह उपयोग करती है.
कांग्रेस पर हमला
पीएम ने कहा, दशकों तक देश में ये मांग उठती रही कि झारखंड और देश के करोड़ों OBC परिवारों के हितों की सुरक्षा के लिए OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने पिछड़ों के हितों को बचाने वाला ये काम न तो किया और न होने दिया. ये काम भी तब हुआ, जब आपने दिल्ली में मोदी की सरकार बनाई. सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को आरक्षण देने की मांग के लिए दशकों से आंदोलन चल रहा था. हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम किया.
पीएम ने कहा, राजनीति में कांग्रेस ने हमेशा दो काम प्राथमिक रूप से किए हैं. एक - लूट का खेल. खुद भी लूटो, औरों को भी लूटने दो. दूसरा - लटकाने का. ये अगर नहीं लूट सके, तो उसे लटका देते हैं. कांग्रेस और उसके साथियों को सिर्फ सत्ता का लोभ है. जबकि बीजेपी के लिए राष्ट्रहित सबसे ऊपर है और सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है.