रांची: चुनाव आयोग (Election commission) ने शुक्रवार शाम को झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड का चुनाव कार्यक्रम बताया. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. जबकि 7 दिसंबर को दूसरा, 12 दिसंबर को तीसरा, 16 दिसंबर को चौथा और 20 दिसंबर को पांचवें चरण के वोट डाले जाएंगे. जबकि 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
आधिकारिक बयान में कहा गया कि झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा. राज्य के 19 जिले नक्सल प्रभावित है. यहां कुल 67 विधानसभा क्षेत्र आते है. जहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 27 दिसंबर को समाप्त होगा.
Chief Election Commissioner, Sunil Arora: Phase-1: Polls on 30 November, phase 2: Polls on 7 December, phase 3: Polls on 12 December, phase 4: Polls on 16th December, phase 5: Polls on 20th December, and counting on 23rd December. https://t.co/ZI432DMXdo pic.twitter.com/AhZiX4TAw3
— ANI (@ANI) November 1, 2019
पहले इस बात की संभावना थी कि आयोग झारखंड के साथ दिल्ली विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगा. लेकिन आयोग ने सिर्फ झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 22 फरवरी को पूरा होगा.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने 2014 विधानसभा चुनाव में 37 सीटें जीती थी, वहीं उसके सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. किस भी दल को सूबे की सत्ता हासिल करने के लिए 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों पर जीत हासिल करनी पड़ेगी.