झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: वोटों की गिनती शुरू, रघुवर दास की वापसी या हेमंत सोरेन को दूसरा मौका?
आज आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे (Photo Credit-PTI)

रांची: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इस चुनाव में 81 सीटों पर कुल 1215 उम्मीदवार चुनावी समर में उतरे थे. काउंटिंग के बाद साफ होगा कि सूबे में रघुवर सरकार की वापसी होगी या हेमंत सोरेन को सत्ता का ताज मिलेगा. चुनाव के नतीजे दो नेताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, पहले वर्तमान सीएम रघुबर दास और दूसरे कांग्रेस के हेमंत सोरेन. बीजेपी जीतती है तो रघुबर दास लगातार दूसरी सीएम बनने वाले पहले नेता होंगे. यदि बीजेपी एक बार फिर से सत्ता हासिल करती है तो राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई सरकार वापसी करेगी. सीएम के तौर पर 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले भी रघुबर दास पहले मुख्यमंत्री हैं.

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत हेमंत सोरेन की को एक बार फिर सीएम की कुर्सी दिला सकती है. हेमंत सोरेन इससे पहले 2013 में डेढ़ साल के लिए सीएम बने थे. इस बार बीजेपी की सीधी टक्कर कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन से है. झारखंड में रघुवर सरकार की वापसी होगी या हेमंत सोरेन का दूसरी बार सीएम बनने का सपना पूरा होगा.

दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद है. चुनावी नतीजों से साफ हो जाएगा कि बीजेपी का 65 पार का नारा सच साबित होता है या कांग्रेस बाजी मारती है. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. प्रदेश में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा (Chatra) में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा. बताया जा रहा है कि पहला परिणाम सोमवार दोपहर 1 बजे आने की उम्मीद है.