झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: क्या मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में है बीजेपी?
बीजेपी की बैठक में शामिल मुस्लिम मतदाता (Photo Credits ANI)

रांची: झारखंड (Jharkhand) में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद दूसरे चरण के लिए सात दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. इस बीच पार्टी की जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता जोर- शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मंगलवार को देखा गया कि पीएम मोदी (PM Modi)  ने झारखंड पहुंचकर दो रैलियों को संबोधित किया. पहली रैली सुबह 11 बजे खूंटी में हुई तो वहीं दूसरी रैली दोपहर में जमशेदपुर में थी. दोनों रैलियों में प्रधानमंत्री विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस बीच सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी झारखंड में मुस्लिम मतदाताओं के साथ बैठक कर उन्हें रिझाने की कोशिश करती भी नजर आ रही है.

मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए झारखंड के बीजेपी प्रदेश कार्यालय हरमू में प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) संबोधित कर रहे थे. बैठक में मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठन के प्रमुख व बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए थे. जिन्हें शाहनवाज संबोधित करते हुए बीजेपी को जीताने की बात लोगों से कही. वहीं उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अगर सही मायने में एकता कायम करने वाली कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. बता दें कि झारखंड में मुस्लिम मतदाताओं की एक बड़ी आबादी है. जो बीजेपी हो या फिर दूसरी अन्य पार्टी के नेताओं के जीत में उनका वोट अहम भूमिका अदा करता है. यह भी पढ़े:  झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: खूंटी रैली में बोले पीएम मोदी- राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर बेनकाब हुई कांग्रेस

गौरतलब हो कि झारखंड 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव हो रहा हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं. दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर को, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें एवं अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 दिसंबर को की जायेगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित किये जाएंगे.