आर्टिकल 370: ब्रिटिश सांसद से मुलाकात करने वाले नेताओं से कांग्रेस का किनारा, आनंद शर्मा बोले-कश्मीर भारत का आंतरिक मसला  
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली.  जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाए जाने के मोदी सरकार (Modi Government) के फैसले के बाद से ही कांग्रेस हमलावर रही है. साथ ही वहां के हालात को लेकर भारत सरकार (Indian Government) निशाने पर है. इसी बीच  कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने वाले लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन (British Labour Party leader Jeremy Corbyn) से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.  साथ ही  ब्रिटेन में कांग्रेस के नेताओं द्वारा कश्मीर का मसला उठाने पर पार्टी ने सफाई दी है.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Congress Leader Anand Sharma) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से जुड़ा कोई भी मुद्दा भारत का आंतरिक मसला है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जिस प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की उसे भारत के आंतरिक मसलों पर बोलने का कोई हक नहीं है. यह भी पढ़े-'कश्मीर भारत का आंतरिक मामला और चीन है इससे वाकिफ', विदेश मंत्रालय की दो टूक-दुनिया के देश बयान देने से बचें

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा बोले-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा भारत का आंतरिक मसला-

गौर हो कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद भारत का विरोध करने वाले लेबर पार्टी के सांसद जेरमी कॉर्बिन से कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. जिसके बाद बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है.

लेबर पार्टी के सांसद जेरमी कॉर्बिन (Jeremy Corbyn) ने इस मुलाकात के बाद दावा किया था कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने कश्मीर में तनाव को तुरंत कम करने सहित कई मसलों पर चर्चा की.