'कश्मीर भारत का आंतरिक मामला और चीन है इससे वाकिफ', विदेश मंत्रालय की दो टूक-दुनिया के देश बयान देने से बचें
File image of Xi Jinping and PM Modi | (Photo Credits: Facebook/PTI)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाए जानें के भारत सरकार के फैसले के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) पूरी तरह बौखलाया हुआ है. इमरान खान सरकार में काबिज मंत्री लगातार कश्मीर को लेकर बयानबाजी कर रहे है. इसी बीच भारत ने कश्मीर (Kashmir) को लेकर पाकिस्तान के दोस्त चीन को करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है और चीन इससे अच्छी तरह से वाकिफ है.

रवीश कुमार (MEA spokesperson Raveesh Kumar) ने आगे कहा कि भारत के आंतरिक मसलों को लेकर विश्व के किसी देश को बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) भारत का अभिन्न अंग है. भारत सरकार (Indian Govt) ने अपना स्टैंड पहले ही साफ कर दिया है. यह भी पढ़े-कश्मीर पर मलेशिया-तुर्की को भारत की कड़े शब्दों में नसीहत, जमीनी हालात जाने बगैर न करें टिप्पणी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार बोले-कश्मीर हमारा आंतरिक मामला-

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (MEA spokesperson Raveesh Kumar) ने आगे कहा कि हमने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के बीच हुई मुलाकात को लेकर रिपोर्ट भी देखी. इस रिपोर्ट में कश्मीर को लेकर भी चर्चा हुई थी.

उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के संभावित भारत दौरे से पहले मंगलवार को चीन ने पाकिस्तान और भारत को नसीहत देते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए .