JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, कहा हम BJP के साथ
Nitish Kumar | PTI

नई दिल्ली: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. यह कदम उनके द्वारा मणिपुर के राज्यपाल को लिखे गए उस पत्र के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था. जेडीयू ने इस मामले पर स्पष्ट किया है कि वीरेंद्र सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में हटाया गया है. पार्टी ने कहा, “हम मणिपुर में बीजेपी सरकार को समर्थन जारी रखे हुए हैं और इस प्रकार का कोई भी कदम पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है.”

JD(U) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "यह भ्रामक और निराधार है. पार्टी ने इसका संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है. हमने NDA का समर्थन किया है और मणिपुर में NDA सरकार को हमारा समर्थन जारी रहेगा. मणिपुर इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से कोई संवाद नहीं किया, उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया.

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा (मणिपुर जेडीयू प्रमुख) खुद ही पत्र लिखा था. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है... हम NDA के साथ हैं और राज्य इकाई मणिपुर के लोगों की सेवा करती रहेगी और राज्य के विकास में योगदान देगी."

अनुशासनहीनता के चलते पद से हटाया गया

बीजेपी के साथ है जेडीयू

जेडीयू ने मणिपुर, बिहार और केंद्र में बीजेपी के साथ अपने समर्थन को बरकरार रखा है. पार्टी ने यह भी कहा कि वीरेंद्र सिंह द्वारा राज्यपाल को लिखा गया पत्र पार्टी का स्टैंड नहीं था.

वीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में बीजेपी से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था. उन्होंने 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जेडीयू ने शुरुआत में छह सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए.