देश में इस समय लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की गहमागहमी चल रही है. राष्ट्रिय पार्टियों के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्टियां भी एक्टिव हो गई हैं. सभी अगले चुनावों में अपनी पार्टी की संभावनाएं टटोल रहे हैं. इन सब के बीच आज जेडीयू नेता और रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाक़ात की. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार तेज हो गई है.
बता दें कि प्रशांत किशोर ने उद्धव ठाकरे के कला नगर स्थित आवास मातोश्री जाकर उनसे मुलाकात की. वहीं, इस मुलाक़ात पर बयान देते हुए शिवसेना सांसद संजय निरुपम ने कहा कि इस मुलाकात के सियासी मायने नहीं लगाए जाने चाहिए.
Sanjay Raut, Shiv Sena on JDU leader and strategist Prashant Kishore: He is a leader of one of NDA's allies and he met Uddhav ji in that regard. See it as a courtesy visit and not a political visit. pic.twitter.com/ofNTIOEchO
— ANI (@ANI) February 5, 2019
बता दें कि शिवसेना लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रही हैं. उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना के कई नेता आए दिन बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ बयान देते हैं. पार्टी ने कुछ दिन पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी पारित किया था. बीजेपी की ओर से शिवसेना को मानाने की कोशिश की जा रही है.