JDU नेता केसी त्यागी का बड़ा दावा, 'नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन ने दिया था पीएम पद का ऑफर' (Watch Video)
KC Tyagi (Photo Credit: ANI)

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा दावा है. केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को केंद्र में पीएम बनाने को लेकर ऑफर दिया. लेकिन नीतीश कुमार की तरफ से साफ़ मना का दिया गया. केसी त्यागी ने कहा कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में संयोजक बनाने को लेकर योग्य नहीं समझा, फिर उन्हें उनके साथ कैसे कोई जायेगा. केसी त्यागी ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी ये कांग्रेस के साथ मंच शेयर करने को तैयार नहीं थे. आज नीतीश कुमार को ये सभी लोग चाहते हैं कि वे इंडिया गठबंधन के साथ आ जाये.

दरअसल केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार ना बने. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले अभी भी इंडिया गठबंधन जोड़ तोड़ करने की कोशिश में जुटी हुई है.  इंडिया गठबंधन चाहती है कि किसी तरह नीतीश कुमार एनडीए की साथ छोड़कर उनके साथ आ जाये.  यही वजह है कि पहले नीतीश कुमार को इंडिया गठबन्ध में उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने के बारे में विचार किया.  लेकिन जेडीयू नेता केसी त्यागी की तरफ से दावा किया कि इंडिया गठबंधन के साथ नीतीश कुमार आ जाये तो उन्हें पीएम बनाया जायेगा. लेकिन नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के साथ जाने से साफ मना कर दिया. यह भी पढ़े: ‘INDIA’ गठबंधन को नहीं मिला नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता, कांग्रेस ने कहा- निमंत्रण मिला तो सोचेंगे

नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर:

मौजूदा समय की बात करें तो फिलहाल नीतीश कुमार एनडीए के साथ रहेंगे. लेकिन नीतीश कुमार के पिछला रिकार्ड देखे तो वे किसके साथ कब पलटी मार देंगे कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में एनडीए यह ना सोचे की नीतीश कुमार ने अपना समर्थन बीजेपी को दिया है तो हमेशा के लिए रहेगा.

पीएम मोदी कल शाम को लेंगे शपथ:

पीएम कल शाम रविवार को साथ 7:15 बजे शपथ लेने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है. फोरकोर्ट में एक विशेष मंच तैयार किया गया है, जहां पीएम मोदी तीसरी बार लगातर  प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.