बीजेपी नेता जया प्रदा बोली-बेटियों के खिलाफ अपराध मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाया जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए
बीजेपी नेता जयाप्रदा (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली. हैदराबाद  (Hyderabad Rape and Muder Case) और उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) का मामला सामने आने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी बीच बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) ने महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, बताना चाहते है कि जया प्रदा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी इच्छा है कि जिन मामलों में बेटियों को जलाकर मार डाला गया है, ऐसे मामलों में मैं अपील करती हूं कि इन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाया जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ आरोपियों ने पहले गैंगरेप किया फिर उसे जिंदा जला दिया था. इस मामले की तीखी प्रतिक्रिया पुरे देश से सामने आयी थी. वही इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को एनकाउंटर में उस वक्त ढेर कर दिया था. जब सभी पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे. इस एनकाउंटर के बाद कई लोगों ने इसपर सवाल उठाये हैं. जिसके बाद सूबे की सरकार ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. यह भी पढ़े-बीजेपी नेता जया प्रदा का आजम खान पर हमला, कहा- औरतों के आंसुओं की सजा मिल रही, अब हर जगह रोते नजर आते हैं

जया प्रदा ने कहा, बेटियों के खिलाफ अपराध मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाया जाए

वही दूसरी तरफ यूपी के उन्नाव में गैंगरेप के बाद चार आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जला दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में पीड़िता 90 फीसदी जल गई थी. जिसके बाद पहले उसका इलाज लखनऊ में जारी था. लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बाद भी पीड़िता को बचाया नहीं जा सका.