जौनपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
सिराजे हिन्द की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान छठवें चरण के अंतर्गत 12 मई को किया जाएगा. वर्तमान में इस संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.
Jaunpur Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने कृष्णा प्रताप (के. पी.) (Krishna Pratap (K. P.) को मैदान में उतारा है, तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने महागठबंधन के साथ बसपा के श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav) पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट से देव व्रत मिश्र (Devvrat Mishra) को उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.
बता दें कि जौनपुर (Jaunpur) लोकसभा सीट के लिए इस बार जहां भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने एक बार फिर कृष्णा प्रताप (के. पी.) (Krishna Pratap (K. P.) को मैदान में उतारा है वहीं महागठबंधन के तहत बसपा ने श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav) और कांग्रेस ने देव व्रत मिश्र (Devvrat Mishra) पर दांव लगाया है
यह भी पढ़ें- अंबेडकर नगर लोकसभा सीट: मायावती के गढ़ में बीएसपी के उम्मीदवार रितेश पाण्डेय आगे, बीजेपी पिछड़ी
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कृष्णा प्रताप (के. पी.) (Krishna Pratap (K. P.) ने 3,67,149 (36.45%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बसपा नेता सुभाष पांडे (Subhash Pandey) ने 2,20,839 (21.93%), सपा के पारसनाथ यादव (Parasnath Yadav) ने 1,80,003 (17.87%), आप के डॉ. के. पी. यादव (Dr. K. P. Yadav) ने 43,471 (4.32%) और कांग्रेस के रवि किशन (Ravi Kishan) ने 42,759 (4.25%) मत प्राप्त किए थे.