जापान के पीएम शिंजो आबे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत इन देशों के राजनेताओं ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई
जापान के पीएम शिंजो आबे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई देशों के राजनेताओं ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (Lok Sabha Election 2019 Result) देर शाम तक घोषित किए जाएंगे और इसके लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों में एनडीए (NDA) 300 के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है. इन रुझानों से यह तो तय हो ही गया है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अब अगले पांच सालों के लिए दोबारा प्रधानमंत्री की कमान संभालने के लिए तैयार हैं और प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी देशवासियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है. इतना ही नहीं देश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता जमकर जीत का जश्न मना रहे हैं.
प्रधानमंत्री दोबारा देश के प्रधानमंत्री की कमान संभालने जा रहे हैं और इन रुझानों में बीजेपी को मिलते बहुमत को देखते हुए पीएम मोदी को दुनिया के कई देशों से बधाइयां भी मिलने लगी हैं. इसी कड़ी में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे-
जापान के साथ ही पड़ोसी मुल्क चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग-
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी आम संसदीय चुनावों में बीजेपी की जीत को लेकर पीएम मोदी को बधाई दी है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: रजनीकांत ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई, किया ये स्पेशल ट्वीट
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन-
उधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्वीट करते पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि हम भारत और इजराइल के बीच दोस्ती को और मजबूत करेंगे.
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू-
इसके अलावा भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने टेलीफोन पर बात करके पीएम मोदी को जीत की बधाई दी.
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक-
वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर पीएम मोदी की बधाई देते हुए लिखा- भारत के लोगों से मिले एक मजबूत जनादेश पर पीएम मोदी को बधाई. अफगानिस्तान की सरकार और जनता हमारे दो लोकतंत्रों के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर है.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी-
गौरतलब है कि 300 के आंकडें को पार करने और प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में साफ तौर पर देखी जा रही है. देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजाकर, डांस करके और मिठाईयां बांटकर जीत का जश्न मना रहे हैं.