Janmashtami 2020: पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राहुल गांधी सहित इन नेताओं ने ट्वीट कर दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को तो कई जगहों पर आज जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सभी एक दुसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है.
नई दिल्ली. भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को तो कई जगहों पर आज जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है.इस खास मौके पर सभी एक दुसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) सहित कई नेताओं ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण! यह भी-Krishna Janmashtami 2020: कान्हा के जन्मोत्सव की देश में धूम, मथुरा के कृष्ण जन्मस्थली और नोएडा के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का विशेष आयोजन (Watch Videos)
पीएम मोदी का ट्वीट-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं.‘निष्काम कर्म’ के अपने संदेश में योगेश्वर श्री कृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है. यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है. यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है- जहाँ सत्य व धर्म हैं, वहीं ईश्वर है. असत्य व अधर्म का विनाश करने वाले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ.
राहुल गांधी का ट्वीट-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ!
राजनाथ सिंह का ट्वीट-
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान श्री कृष्ण ने दुनिया को ज्ञान, कर्म एवं भक्ति का अनमोल संदेश दिया. भगवद्गीता के माध्यम से श्रेष्ठ जीवन के लिए जो उपदेश दिया, वह हमें सदैव निष्काम कर्म करने, अन्याय का प्रतिकार करने और लोगों के कल्याण के लिए प्रेरित करता है.
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट-
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आनंदै आनंद बढ्यौ अति. देवनि दिवि दुंदुभी बजाई,सुनि मथुरा प्रगटे जादवपति. बरषत सुमन सुदेस सूर सुर,जय-जयकार करत,मानत रति. श्री बांके बिहारी जी का पावन अवतरण पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' आप सभी के जीवन को सफलता एवं समृद्धि से अभिसिंचित करे. प्रभु अवतरण की सभी को बधाई-मंगलकामनाएं!